दि . 2 अगस्त 2025 [ चिफ एडिटर - नजीर मुलाणी ]
(मुलाणी - सातारा जिल्हा, माण ता .खुटबाव )
नातेपुते (जिला सोलापूर), महाराष्ट्र – नातेपुते के निवासी आय्याज तांबोली को दिल्ली से प्रकाशित होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र "जुल्म से जंग" द्वारा महाराष्ट्र राज्य के लिए लाईफटाईम रिपोर्टर की पहचान दी गई है। यह पहचान उन्हें समाचार पत्र के ऑल इंडिया रिपोर्टर / महाराष्ट्र ब्यूरो - प्रमुख श्री नजीर मुलाणी के माध्यम से प्रदान की गई।इस नियुक्ति के साथ आय्याज तांबोळी अब "जुल्म से जंग" के अधिकृत महाराष्ट्र राज्य प्रतिनिधि ( क्राईम रिपोर्टर )के रूप में कार्यरत रहेंगे और राज्यभर की सामाजिक, राजनीतिक, और जनहित की खबरों को राष्ट्रव्यापी स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।इस मौके पर आय्याज तांबोळी ने नजीर मुलाणी साहब तथा संपादक मंडल का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा –> "यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे जनहित के कार्य के लिए इतना बड़ा मंच प्राप्त हुआ है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पत्रकारिता की भूमिका निभाऊंगा और समाज की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करूंगा।"आय्याज तांबोळी लंबे समय से समाज सेवा तथा जनजागृति के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। अब बतौर पत्रकार, वे राज्य के ग्रामीण व शहरी इलाकों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का प्रयास करेंगे।उनकी इस उपलब्धि पर नातेपुते सहित पूरे सोलापूर जिले में खुशी की लहर है। स्थानिक नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें इस नए उत्तरदायित्व के लिए बधाई दी है।
==================================
स्कैन करा बातमी पहा
एडवर्टाइज के लिए जरूर कॉल करें चैनल - Mulani All india Newsऔर वेबसाईट के लिए -8796706999 - मुलाणी
No comments:
Post a Comment
Thanks for your